रविवार, 19 अगस्त 2007

यह एक ब्लॉग क्यों बनाया गया है?

आदाब मैं तारिक़ साबरी इस खुले मंच मे आपका स्वागत करता हूँ। यह खुला मंच सिर्फ आपके लिए बनाया गया है जहाँ से आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से वयक्त कर सकते हैं और आप अपनी बात कहने के पूरे हक़दार हैं। अगर आप को किसी सामजिक बुराई ने, खबर ने या वर्तमान मे चल रहे देश के किसी मुद्दे ने प्रभावित किया है तो आप अपने दिल कि बात को यहाँ (खुले मंच) से लोगों के दिलों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसा नही है कि आप अपने विचार सिर्फ हिंदी मे भेजें बल्कि आप अंग्रेजी आदि मे भी टिप्पणी कर सकते हैं। आप अपने विचारों को हमे इस ईमेल आई डी पर भेज सकते हैं।

khula.manch@gmail.com